नयी दिल्ली , जनवरी 02 -- केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक प्रवीर रंजन ने शुक्रवार को यहां सीआईएसएफ मुख्यालय में बल की 'महिला बैंड' को 26वीं ऑल इंडिया पुलिस बैंड प्रतियोगिता में उनकी शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।
यह प्रतियोगिता पिछले साल 16 से 20 दिसंबर तक सिकंदराबाद में हुई थी, जहाँ टीम ने ओवरऑल बेस्ट महिला दल पुरस्कार में स्वर्ण पदक जीता।
श्री प्रवीर रंजन ने इस मौके पर कहा, ''आज हम यहाँ महिलाओं की ताकत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सीआईएसएफ धीरे-धीरे एक जेंडर-न्यूट्रल फोर्स बनने की ओर बढ़ रही है।''उन्होंने आगे कहा कि पहले कुछ भूमिकाओं में पुरुष कर्मियों का दबदबा था, लेकिन अब महिलाएं आत्मविश्वास के साथ महत्वपूर्ण ड्यूटी निभा रही हैं।
गौरतलब है कि देश में बहुत कम सुरक्षा बल के पास पूरी तरह से महिलाओं का ब्रास बैंड है।
राष्ट्रीय कार्यक्रम में, सीआईएसएफ महिला बैंड में एक मास्टर, 33 मुख्य बैंड कर्मी और दो आरक्षित सदस्य शामिल थे। महिला बैंड मास्टर ने बेस्ट बैंड कंडक्टर (बैंड मास्टर) का पुरस्कार लिडिया चिंगबियाकसियाम को मिला।
पुरस्कार विजेता दल का नेतृत्व टीम मैनेजर के तौर पर सहायक कमांडेंट भावना यादव ने किया।
सीआईएसएफ महिला बैंड की कल्पना सितंबर 2023 में की गई थी, जिसके लिए महिला कांस्टेबलों की भर्ती सामान्य ड्यूटी भर्ती के माध्यम से की गई थी, जिनमें से अधिकांश सदस्यों को संगीत की कोई खास जानकारी नहीं थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित