खरगोन , नवम्बर 20 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह स्थित सीआईएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ कांस्टेबल का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला।

कांस्टेबल पिछले 10 नवंबर से लापता थे।

खरगोन पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा भी घटना को लेकर कल शाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय आरक्षक जितेंद्र यादव 10 नवंबर से अपने कैंपस से गायब था और उसकी खोज जारी थी। शव बड़वाह से 4 किलोमीटर दूर एक नाले के समीप पेड़ से लटका मिला। मृतक सीआईएसफ में वाहन चालन का काम करता था और मूल रूप से राजस्थान के अलवर क्षेत्र का निवासी था। उसके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रथम दृष्टिया लग रहा है कि उसने आत्महत्या की है।

उन्होंने सीआईएसफ में पदस्थ उसके साथियों से चर्चा के आधार पर बताया कि वह पारिवारिक विवाद के कारण काफी परेशान था। उसके परिवार में दो बच्चे और पत्नी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित