उज्जैन , नवंबर 22 -- देश की धार्मिक नगरियों में से एक मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को स्नान के लिए सुगम और स्वच्छ स्थान प्रदान किए जाने के लिए 29 किलोमीटर के नए घाटों का निर्माण कार्य निरंतर जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप शिप्रा नदी श्रद्धालुओं को सिंहस्थ महापर्व के दौरान एवं अन्य धार्मिक पर्वों पर स्नान के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा 778 करोड़ रू की राशि से घाट निर्माण कार्य किया जा रहा है। अनुमान है कि सिंहस्थ के दौरान इस व्यवस्था के तहत 24 घंटे में लगभग ढाई करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। मंगलनाथ मंदिर के समीप तेज़ गति से नवीन घाट का निर्माण कार्य जारी है।

शिप्रा नदी के किनारे 29 किलोमीटर लंबे नए घाटों का निर्माण 778 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसके साथ ही, 9 किलोमीटर लंबे स्थायी घाटों के उन्नयन का कार्य भी चल रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 120 करोड़ रुपये है। घाटों के निर्माण से श्रद्धालुओं को स्नान के लिए पर्याप्त और सुविधाजनक स्थान उपलब्ध होगा, जिससे स्नान करने में आसानी होगी। इसके साथ ही शासन और प्रशासन को भीड़ प्रबंधन में सहायता मिलेगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए चेंजिंग रुम बनाए जाएंगे। घाटों का निर्माण स्थाई तौर पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित