चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 04 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया के सात दिसम्बर को होने वाले पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋतिक मकवाना सहित राज्य के कई प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगे।
श्री सिसोदिया ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि वह सात दिसम्बर को जिला कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे जिसमें प्रमुख रुप से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतिक मकवाना, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, अशोक चांदना और रामलाल जाट के अलावा स्थानीय सभी नेता उपस्थित रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित