सिवनी, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धनौरा थाना क्षेत्र के गनेरी गांव के एक मकान में रविवार की सुबह मां-बेटे के शव संदिग्ध हालत में मिले। धनौरा थाना प्रभारी मनीष बंसोड ने बताया कि गनेरी गांव के एक मकान के पास बने बाथरूम के समीप पिरागो बाई सरवैया (65) और उनके बेटे निरंजन सरवैया (36) के शव अस्त-व्यस्त हालत में मिले हैं। मृतका की कोहनी पर घसीटने के निशान पाए गए। घटनास्थल पर खपरैल, टूटा मटका और चप्पलें पड़ी मिलीं। घर के अंदर अलमारी, दीवान व पलंग खुले हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा पाया गया, जबकि घर के अंदर कैमरे नहीं लगे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित