सिवनी, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में शनिवार देर रात बंडोल पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर नाकाबंदी कर एक कंटेनर को पकड़ा, जिसमें 31 गौवंश बेरहमी से ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे।

बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर से गौवंश जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जयपुर निवासी रफीक मोहम्मद और बंडोल निवासी स्थानीय सहयोगी धर्मेन्द्र रजक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शुदा मशरूका में 31 गौवंश (कीमत 3.50 लाख), कंटेनर वाहन (20 लाख) और दो मोबाइल फोन (15 हजार) शामिल हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित