श्रीगंगानगर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा 13 वर्षीय बालिका का सिलाई सिखाने के बहाने घर बुलाकर यौन शोषण करवाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एक युवती ने सोनू शर्मा नामक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह लोगों के घरों में झाड़ू पोछा कर जीवन यापन करती है। उसके साथ उसकी 13 वर्षीय बहन भी है जो उसी के साथ रहती है। उक्त युवती ने बताया कि सोनू शर्मा ने कुछ दिन पहले उसकी छोटी बहन को सिलाई सीखने के लिए कहा। पिछले महीने उसने अपनी बहन को सोनू शर्मा के घर भेज दिया।
उसने बताया कि बाद में सोनू उसकी बहन को अपने घर में ही रखने लगी, लेकिन सोनू ने उसकी बहन से कई लोगों से दुष्कर्म करवाया। जब उसने भागने का प्रयास किया तो सोनू ने उसकी बहन को कमरे में बंद करके ताला लगा दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित