रांची, 24अक्टूबर (वार्ता) झारखंड में उजागर हो रहे डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड घोटालों पर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्री मरांडी ने आज कहा कि "मैंने पहले ही कहा था, बोकारो सिर्फ एक झांकी है, असली भ्रष्टाचार पूरे राज्य में फैला हुआ है।"श्री मरांडी ने दावा किया कि अब कोडरमा और धनबाद से भी घोटालों के नए तथ्य सामने आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में अधिकारी एक जिले से दूसरे जिले में अपने पुराने दलालों और ठेकेदार साझेदारों को भी साथ लेकर जाते हैं, जिससे भ्रष्टाचार का नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है।

श्री मरांडी ने कहा कि कोडरमा में डीसी रहते हुए आदित्य रंजन ने डीएमएफटी फंड से 'स्किल डेवलपमेंट' के नाम पर एमइपीएससी और तितली फाउंडेशन के साथ मिलकर जमकर लूट मचाई। अब धनबाद में डीसी बनने के बाद वही खेल दोबारा शुरू कर दिया गया है।

श्री मरांडी ने आरोप लगाया कि टेंडर की शर्तों में जानबूझकर बदलाव कर मनचाही कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे सरकारी फंड का दुरुपयोग हो रहा है।

श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि कोडरमा में वर्ष 2022-24 के दौरान डीएमएफटी फंड के उपयोग की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही, आदित्य रंजन और प्रांजल मोदी के बीच संबंधों की भी जांच की मांग की।

श्री मरांडी ने कहा कि धनबाद में डीएमएफटी फंड से जुड़े सभी चल रहे टेंडर प्रक्रियाओं को तुरंत रोका जाए और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित