सिरसा, सितंबर 27 -- हरियाणा के सिरसा पुलिस की एन्टी नारकोटिक सेल ने 588 ग्राम हेरोइन के साथ एक कथित नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त की।
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया की एन्टी नारकोटिक सेल के एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क़ो गश्त के दौरान सुचना मिली कि आनंद विहार गली नं 6 मे जसप्रीत सिंह उर्फ तोती, पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी वार्ड नंबर 8, रानिया, हाल आनंद बिहार, प्रेम नगर, सिरसा, हेरोइन लेकर मोटरसाइकिल पर आ रहा है।
एन्टी नारकोटिक्स सेल की टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया, आरोपी की संजीव कुमार, उप पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के काले बैग से 588 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन व मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी/61/85 के तहत थाना सिविल लाइन सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल कर इसके नेटवर्क का पता लगाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित