सिरसा , नवंबर 02 -- नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिरसा जिले की एंटी नाकोटिक सेल की टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव पनिहारी क्षेत्र से दो युवकों को 42 ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान लखबीर सिंह उर्फ अमन पुत्र गुरनाम सिंह व अमनदीप पुत्र राज सिंह निवासियां गांव पनिहारी जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव पनिहारी क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान गांव पनिहारी की गली में से दो नौजवान युवक आते हुए दिखाई दिए । इन युवकों ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर लखबीर सिंह की तलाशी ली तो उसके कब्जा से 26 ग्राम 90 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई जबकि अमनदीप की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 15 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों युवकों के कब्जा से कुल 42 ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन को कब्जा में लेकर गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की है । एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में उक्त युवकों ने बताया कि यह हेरोइन पंजाब फिरोजपुर क्षेत्र से लेकर आए थे और इसे सिरसा व आसपास के गांव में सप्लाई करने की फिराक में थे ।
उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित