सिरसा , नवंबर 03 -- हरियाणा सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने जिला के गांव खारिया क्षेत्र से बोलेरो कैंपर सवार एक युवक को ( 44 पेटी )528 बोतल देशी शराब के जखीरा सहित गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त चेकिंग के दौरान मांगलिया से गांव खारियां की तरफ जा रही थी । इस दौरान गांव खारिया की तरफ से एक बोलेरो कैंपर एच आर 57 ए-0165 आती दिखाई दी । बोलेरो सवार युवक सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक गाड़ी को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो गाड़ी अचानक से बंद हो गई । पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक व बोलेरो कैंपर को कब्जा में लेकर तलाशी ली तो कैंपर से 44 पेटी (528 बोतल) देशी शराब बरामद हुई । युवक से शराब से भरी हुई गाड़ी के दस्तावेज,लाइसेंस व परमिट पेश करने के लिए कहा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संदीप पुत्र डिप्टी निवासी गांव नरेल खेड़ा, जिला सिरसा के रुप में हुई है ।

उधर,सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से दो युवकों को 15 ग्राम 46 मिली ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक नरेश कुमार ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी लवली पुत्र प्रेम कुमार निवासी वार्ड नंबर 4 ऐलनाबाद जिला सिरसा को नजदीक टिब्बी अड्डा ऐलनाबाद से आठ ग्राम 23 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।

वहीं दूसरी ओर सहयाक उप निरीक्षक सुखदेव सिंह के नेतृत्व में डबवाली रोड़ कच्चा रास्ता नहर पुल वार्ड नंबर 4 ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजुद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को सामने से एक नौजवान युवक आता हुआ दिखाई दिया उक्त युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर आरोपी संदीप सिंह पुत्र सोहन लाल निवासी वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद को 7 ग्राम 23 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू कर लिया।

इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित