सिरसा , अक्टूबर 03 -- मेदांता अस्पताल गुरुग्राम व सिरसा क्लब के सहयोग से हृदय व सांस के रोगों का निशुल्क कैंप पांच अक्टूबर को सिरसा क्लब में ही लगाया जाएगा।
क्लब के सचिव राजेश गोयल व परियोजना अध्यक्ष रामकृष्ण गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कैंप में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस के तनेजा अपनी पूरी टीम के साथ अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि यह कैंप सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगा।
वहीं क्लब के कोषाध्यक्ष नकुल मोहंता व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेश शर्मा ने बताया कि इस कैंप में अपनी जांच करवाने से पूर्व रोगियों को अपना पंजीकरण करवाना होगा क्योंकि इस कैंप में केवल 200 रोगियों का ही पंजीकृत किया जाना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित