चंडीगढ़ , दिसंबर 03 -- ) हरियाणा सरकार ने अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर सख्त रुख अपनाते हुए सिरसा में बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा ने पुलिस के सहयोग से सिरसा के धर्मपुरा गांव में स्थित खुशी मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर 600 टैपेंटाडोल टैबलेट और 1200 प्रीगाबेलिन (आईपी 300 मि.ग्रा.) कैप्सूल बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि दुकान मालिक खुशविंद्र सिंह इन दवाओं के संबंध में कोई भी रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया।
राज्य औषधि नियंत्रक ललित गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के निर्देश पर अवैध दवाओं की बिक्री में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में औषधि नियंत्रण अधिकारी सुनील कुमार ने अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) सिरसा के साथ एक और छापेमारी की, जिसमें अमनप्रीत सिंह और विकास नाम के दो व्यक्तियों से 19,500 टैपडोल टैबलेट और 100 एसआर (टैपेंटाडोल हाइड्रोक्लोराइड) कैप्सूल जब्त किए गए। दोनों आरोपी डबवाली के पास से अवैध सप्लाई ले जाते हुए पकड़े गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित