सिरसा , दिसंबर 12 -- हरियाणा में सिरसा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जॉब फेयर में कंपनियों में भर्ती के लिए लगभग 500 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिए।
मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री सहरावत ने जॉब फेयर में पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी कंपनियों के स्टॉल पर जाकर प्रतिनिधियों से बातचीत की और अधिक से अधिक युवाओं को चयनित करने के लिए प्रोत्साहित किया। मेगा जॉब फेयर में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के उप-निदेशक अनिल गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मेले में आई विभिन्न कंपनियों का स्वागत करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का आह्वान किया। उन्होंने सोलर एनर्जी की बढ़ती जरूरत और इस क्षेत्र में रोजगार संभावनाओं पर भी विस्तृत जानकारी दी।
इस मेगा जॉब फेयर में सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिकल व्हीकल/ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों की 31 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इनमें सीएचएच इंडस्ट्रीयल ग्रेटर नोएडा, यूएनओ मिंडा प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़, केईआई वायर्स एंड केबल्स, जेबीएम ग्रुप गुरुग्राम, ड्रीम केस इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, सोमेमिया कॉरपोरेट प्राइवेट लिमिटेड नीमराणा, एलएस पावर कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम, ऐसिन ऑटोमैटिक रोहतक, ट्राइकोलाइट इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज़ झज्जर, शिवम ऑटोटेक लिमिटेड रोहतक, लोटे इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड आदि प्रमुख कंपनियां शामिल रहीं।
संस्थान के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और युवाओं को स्वयं रोजगार तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों में काम करने के लिए प्रेरित किया। प्लेसमेंट अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि आईटीआई सिरसा द्वारा समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन कर आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को विभिन्न कंपनियों में अप्रेंटिसशिप और रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है, उनकी सूची शीघ्र ही कंपनियों से प्राप्त कर जारी कर दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित