सिरसा , नवंबर 12 -- हरियाणा के सिरसा और डबवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 267.87 ग्राम हेरोइन जब्त की है।

आरोपियों के खिलाफ डबवाली शहर और ऐलनाबाद पुलिस थाना में मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज किये गए हैं।

उप पुलिस अधीक्षक डबवाली कपिल अहलावत ने आज प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) डबवाली पुलिस ने 256.13 ग्राम हेरोइन के साथ काले रंग की स्कार्पियो पर सवार तीन अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ पित्ता पुत्र सिकंदर सिंह, गुरविन्द्र सिंह उर्फ गिन्नी पुत्र बलदेव सिंह निवासी भागी बांदर थाना तलवंडी साबो जिला बठिंडा पंजाब और राजबीर सिंह उर्फ गोरा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी माईसर खाना जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है । इनके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में मादक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य कई संगीन वारदतों में मामला दर्ज हैं।

सीआईए स्टॉफ डबवाली के उप निरीक्षक पालाराम को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि बठिंडा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ पित्ता, गुरविन्द्र सिंह उर्फ गिन्नी और राजबीर सिंह उर्फ गोरा काले रंग की स्कॉर्पियो पर नशा तस्करी का काम करते हैं और आज वो डबवाली में नशा तस्करी की फिराक में है । इस सूचना पर एएसआई पालाराम अपनी पुलिस टीम एएसआई सुभाष चन्द्र, मुख्य सिपाही मन्दरूप, मुख्य सिपाही रोहताश, सिपाही सन्दीप सिंह और एसपीओ प्रेमचन्द के साथ बताए स्थान लाल गोदाम रोड़ इन्द्रा नगर मंडी डबवाली पर पहुंचे तो पक्की सड़क किनारे एक काले रंग की गाड़ी स्कॉर्पियो खड़ी दिखाई दी। शक के आधार गाड़ी में मौजूद तीनों युवकों की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड से 256.13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित