नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को राजौरी गार्डन विधानसभा में लगभग दस करोड़ की लागत से बनने वाले कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

श्री सिरसा ने कहा, "मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मज़बूत नेतृत्व में हमारी सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि दिल्ली का प्रदूषण कम हो और लोगों को इसका असर ज़मीन पर दिखे। विकसित भारत का संकल्प विकसित दिल्ली से साकार होगा। सड़कें, सीवर और पानी की पाइपलाइन - हर नागरिक सुविधा को नए सिरे से तैयार करना हमारा लक्ष्य है।"उन्होंने बताया कि ये सभी परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समग्र शहरी विकास दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के हर घर तक साफ पानी और बेहतर नागरिक सुविधाएं पहुंचाने के संकल्प का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा "पिछले दस सालों से जो ढांचे उपेक्षित पड़े थे, उन्हें अब नए रूप में तैयार किया जा रहा है। हमारा मकसद है कि राजौरी गार्डन के हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाएं मिलें। हमारा संकल्प है कि राजौरी गार्डन के हर वार्ड में विकास के ऐसे काम लगातार चलते रहें। जब दिल्ली विकसित होगी, तभी विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।"श्री सिरसा ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक भी की। बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी , एमसीडी के डिविजनल कमिश्नर्स और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित