सिरसा , नवंबर 01 -- हरियाणा दिवस के मौके पर आयोजित नेहरा खाप महासम्मेलन में शनिवार को सर्वसम्मति से सिरसा के संदीप नेहरा को फिर से नेहरा खाप का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
इस सम्मेलन में राजस्थान,हरियाणा्रपंजाब,दिल्ली,उतरप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के नेहरा खाप से जुड़े सदस्यों व पदाधिकारियोंं ने शिरकत की।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से सिरसा के संदीप नेहरा को फिर से नेहरा खाप का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। उनका यह कार्यकाल चार साल का रहेगा। पूरे भारत से पहुंचे हजारों नेहरा गौत्रीय लोगों की उपस्थिति में नेहरा खाप ने अनेक सामाजिक फैसले लिए। इस आयोजन में संजना सातरोड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नेहरा खाप महासम्मेलन में अनेक खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। महासम्मेलन की अध्यक्षता एडवोकेट सतबीर नेहरा निंदाना ने की। मंच संचालन अमित नेहरा ने किया। इस अवसर पर नेहरा गौत्र के अनेक प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री नेहरा ने कहा कि नेहरा समाज ने उन्हें ये महत्वपूणज़् जिम्मेदारी फिर से दी है उसके लिए वे पूरे समाज के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि नेहरा खाप में राष्ट्रीय स्तर पर 11 सदस्यीय सलाहकार समिति बनाई जाएगी। भविष्य में सभी महत्वपूर्ण फैसले इसी समिति से विचार विमर्श करके लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि नेहरा गौत्रीय उदीयमान छात्र-छात्राओं व वीर नारियों को उचित मान-सम्मान दिया जायेगा। इसके अलावा समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित