चंडीगढ़ , नवंबर 15 -- हरियाणा के सिरसा में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा लोकसभा सीट की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार, रेलवे मंत्रालय और हरियाणा सरकार से तुरंत दो अस्थायी वैकल्पिक मार्ग विकसित करने की मांग की है।

कुमारी सैलजा ने शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चट्टरगढ़पट्टी पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण तथा कोर्ट रोड पर प्रस्तावित अंडरब्रिज के चलते शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग बंद हैं। इसके कारण प्रतिदिन हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि हल्के और भारी वाहन शहर के बीचो-बीच से होकर निकलने को मजबूर हैं, जिससे भीड़भाड़ और लंबे जाम की स्थिति बनी रहती है। एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, वहीं छोटे वाहन चालक तंग गलियों से गुजरने को विवश हैं। जाम की स्थिति ऐसी हो जाती है कि मानो शहर की रफ़्तार थम सी गयी हो। कुमारी सैलजा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सिरसा जैसे बड़े शहर में यह स्थिति जनजीवन को प्रभावित कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि निर्माण कार्यों के पूरा होने तक शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाले दो अस्थायी वैकल्पिक मार्ग बनाए जाएं, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सकें।

इसके साथ ही उन्होंने पुराने चट्टरगढ़ पट्टी रेलवे लेवल-क्रॉसिंग को सीमित समय और सुरक्षा व्यवस्था के साथ छोटे वाहनों के लिए अस्थायी रूप से खोलने की मांग की, जिससे ट्रैफिक दबाव में तत्काल कमी लाई जा सके।

कुमारी सैलजा ने मांग की कि रेलवे मंत्रालय, हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से हस्तक्षेप कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित