नाहन (हिमाचल) , नवंबर 21 -- हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के एक गांव में शुक्रवार दोपहर आग लगने से दो गौशालाएं जलकर राख हो गईं और 60 मवेशियों की मौत हो गई। यह हिमाचल प्रदेश में हाल ही में पशुओं से जुड़ी आग की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है।

प्रशासन ने प्रभावित परिवार को तुरंत राहत पहुंचाई है। आग श्री लायक राम और उनके बेटे सामी के घर के पास बनी गौशाला में लगी थी। लकड़ी और मेटल शीट से बनी इमारतें तेजी से आग की लपटों में घिर गईं, जिससे बचाव का समय ही नहीं मिला।

सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के खाड़ी गांव में जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक 35 बकरियां, 20 भेड़ और 5 मेमने जलकर मर चुके थे। दो जर्सी गायें बुरी तरह जल गईं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

शिलाई के एसडीएम जसवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है और इसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तुरंत राहत के तौर पर 10,000 रुपये जारी किए हैं और प्रभावित परिवार को और मुआवज़ा देने के लिए सरकार को डिटेल में मामला भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित