नयी दिल्ली , जनवरी 10 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुए बस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

सोशल मीडिया पर दी गयी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी इस सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हादसे पर दुख जताया और जिला अधिकारियों को घायलों को हर संभव सहायता और बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

सोलन जिला प्रशासन इस संबंध में सिरमौर प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है और सोलन के उपायुक्त ने घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों के लिए जरूरी निर्देश जारी किये हैं।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब शिमला से कुपवी जा रही एक निजी बस शुक्रवार को सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में 500 फुट गहरी खाई में गिर गयी। प्रारंभिक जांच के अनुसार 39 सीटों की क्षमता वाली बस में कहीं अधिक यात्री सवार थे। बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे आठ महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गयी और पचास अन्य लोग घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित