श्रीगंगानगर , नवम्बर 17 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में साइबर थाना पुलिस ने मोबाइल सिम कार्ड पोर्टिंग से जुड़े एक धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच कर रहे साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार न्यौल ने सोमवार को बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में सद्भावनानगर में किराने की दुकान चलाने वाले शंकरलाल ने तीन नवंबर को साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें बताया कि उसका जियो कंपनी का मोबाइल सिम कार्ड 25 अक्टूबर को अचानक बंद हो गया। जांच-पड़ताल में पता चला कि उनका नंबर एयरटेल कंपनी में पोर्ट कर दिया गया है और वह नंबर अब केसरीसिंहपुर निवासी गुरप्रीतसिंह के नाम पर स्थानांतरित हो चुका है। शंकरलाल को जियो कस्टमर केयर से संपर्क करने पर पोर्टिंग की जानकारी मिली, जबकि उसने खुद कभी ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार युवक गुरप्रीतसिंह मजहबी सिख (26) रेलवे में एक ठेकेदार के अधीन काम करता था। गुरप्रीत ने पूछताछ में कबूला कि वह अपनी पीएफ (प्रॉविडेंट फंड) की राशि निकालने के लिए एक परिचित युवक से मदद मांग रहा था। उस परिचित ने पीएफ निकालने में मदद करने से पहले गुरप्रीत से कहा कि वह एक मोबाइल सिम कार्ड अपने नाम से जारी करवाकर दे। परिचित युवक ने गुरप्रीत को मोबाइल कंपनी से प्राप्त संदेश और कोड नंबर उपलब्ध कराए, जिनका इस्तेमाल करके गुरप्रीत ने सिम कार्ड निकलवाया और उसे अपने दोस्त को सौंप दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित