नरसिंहपुर , अक्टूबर 7 -- मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में श्रीधाम-विक्रमपुर रेलवे लाइन पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना में सिमरिया गांव निवासी 45 वर्षीय विनोद मेहरा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। विनोद गांव के डाकघर में पोस्टमास्टर के रूप में कार्यरत थे।

पुलिस के अनुसार, सुबह रेलवे ट्रैक पर क्षतविक्षत शव मिलने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान मृतक के पुत्र ने की। परिजनों ने बताया कि विनोद मेहरा सुबह छह बजे खेत जाने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसी बीच, श्रीधाम रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिंहवाहिनी मंदिर साइड पर एक अज्ञात महिला ने भी ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। जीआरपी श्रीधाम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित