नयी दिल्ली , नवंबर 09 -- दिल्ली के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने शाम के सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम को पहली पारी में 310 के स्कोर पर समेट दिया। हालांकि कप्तान पारस डोगरा (106), अब्दुल समन (85) और कन्हैया वधावन (47) की शानदार पारियों के दम पर जम्मू-कश्मीर ने 99 रनों की बढ़त मिली। दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए सात रन बना लिये हैं।

सिमरजीत ने दिन की धीमी शुरुआत के बाद छह विकेट लिए। जब आज खेल शुरू हुआ तो वह मैदान पर नहीं थे। वह थोड़ी देर तक अलग अभ्यास कर रहे थे। जब वह आखिरकार मैदान पर आए तो वह पूरी तरह फिट नहीं लग रहे थे। उन्होंने डीप में एक आसान कैच छोड़ दिया। लेकिन सिमरजीत सिंह ने स्विंग कराकर जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाजों को परेशान रखा और आखिरकार छह विकेट लेकर दिन का खेल खत्म किया।

जम्मू-कश्मीर ने कल के तीन विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरु किया। दिल्ली को चौथी सफलता विव्रांत शर्मा (14) रनआउट के रूप में मिली। इसके बाद कप्तान पारस डोगरा और अब्दुल समद ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 141 रन जोड़े। 59वें ओवर में मनन भारद्वाज ने अब्दुल समद (85) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ऋतिक शौकीन ने शतक बना चुके पारस डोगरा (106) को अपना शिकार बना लिया। कन्हैया वधावन (47) को मनी ग्रेवाल ने आउट किया। साहिल लूथरा (10), आक़िब नबी (शून्य) और आबिद मुश्ताक (17) को सिमरजीत ने आउट कर जम्मू-कश्मीर की पारी का 310 के स्कोर पर अंत कर दिया।

दिन का खेल समाप्त होने के समय दिल्ली ने दूसरी पारी में बिना कोई बिना विकेट खोए सात रन बना लिये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित