सिमडेगा , दिसंबर 06 -- झारखंड के सिमडेगा जिले सदर थाना क्षेत्र के फरसाबेड़ा में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिरते ही दम तोड़ दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही कई लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर पुलिस प्रशासन को सूचना दी। कुछ ही देर में सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल चालक की पहचान और उसकी भूमिका की जांच के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित