रांची , दिसंबर 02 -- झारखंड के सिमडेगा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की रांची टीम ने गृहरक्षक वाहिनी कार्यालय के मुंशी श्याम कुमार गुप्ता को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई ड्यूटी से जुड़े कमान पत्र जारी करने के बदले रिश्वत की मांग के मामले में हुई।
शिकायतकर्ता बोनिफास डुंगडुंग, जो सिमडेगा के शाहपुर डीपा टोली के निवासी हैं, ने एसीबी रांची में लिखित आवेदन देकर बताया था कि मुंशी श्याम कुमार गुप्ता उनके काम के लिए 5 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। बोनिफास रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सीधे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया। एसीबी टीम ने शिकायत की गहन जांच की, जिसमें आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद ट्रैप की कार्ययोजना बनाकर सिमडेगा पहुंची टीम ने आरोपी को रिश्वत के साथ दबोच लिया। आरोपी के हाथ से नकदी बरामद कर ली गई।
एसीबी के प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस मामले में थाना कांड संख्या 21/25, दिनांक 01.12.2025 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 की धारा 7(A) के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। श्याम कुमार गुप्ता (45 वर्ष), पिता स्व. रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, बोलबा, सिमडेगा के निवासी हैं और वर्तमान में सिमडेगा होमगार्ड कार्यालय में मुंशी के पद पर तैनात हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित