श्रीगंगानगर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक पुलिसकर्मी पर एक सिपाही की पत्नी द्वारा दुष्कर्म करने के दर्ज करवाये गये मामले की जांच तेजी से की जा रही है। पुलिस सू्त्रों ने शुक्रवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में जांच हो रही है। चौंतीस वर्षीय पीड़िता मूल रूप से सीकर जिले की निवासी है, जिसने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म और जान से मरवाने की धमकी देने के आरोप लगाये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित