श्रीनगर , नवंबर 02 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को 'केंद्रीय ग्राम मंत्री दक्ष पदक 2025' से सम्मानित जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की प्रशंसा की।

श्री सिन्हा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,"हर भारतीय को हमारे जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों पर गर्व है, जिन्हें 'आपरेशन महादेव' मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए केंद्रीय ग्राम मंत्री दक्ष पदक 2025 से सम्मानित किया गया है।"उन्होंने पोस्ट में कहा,"मैं सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ, आपकी बहादुरी और अदम्य साहस हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा रहेगा।"उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के 20 कर्मियों को केंद्रीय ग्राम मंत्री दक्ष पदक 2025 से सम्मानित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित