श्रीनगर , अक्टूबर 24 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के स्थापना दिवस पर इसके कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई दी।
उपराज्यपाल ने कहा, "सीमाओं की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में आईटीबीपी का अटूट साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा वास्तव में सराहनीय है।"विदित हो कि आईटीबीपी गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। इसकी स्थापना 24 अक्टूबर, 1962 को हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित