श्रीनगर , अक्टूबर 20 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रदेशवासियों को रोशनी के त्योहार दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
श्री सिन्हा ने दीपावली के शुभकामना संदेश में कहा, "आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रकाश और खुशियों का यह पावन पर्व हर घर और सबके जीवन में सुख, समृद्धि, आनंद और नई ऊर्जा लेकर आए।"उन्हाेंने कहा कि दिवाली , जिसे दीपावली के नाम से भी जाना जाता है। एक प्राचीन हिंदू त्योहार है जिसे देश में हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसे त्यौहार अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की विजय और सफलता का प्रतीक माना जाता है।
उन्होंने प्रार्थना की कि रोशनी का यह त्यौहार हर घर और हर जीवन में खुशियां और समृद्धि फैलाए।
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने इस पावन अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा, "मैं दिवाली पर लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।" उन्होंने प्रार्थना की कि यह पवित्र त्यौहार सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशी का संदेश लेकर आए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित