लखनऊ , अक्टूबर 26 -- लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा और यूपी बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह ने शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए योनेक्स सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष व महिला एकल में विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर में आयोजित पांच लाख रुपए की ईनामी राशि वाली चैंपियनशिप में मिश्रित युगल में आगरा के दक्ष गौतम व यूपी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह, महिला युगल में अलीगढ़ की रमा सिंह व यूपी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह चैंपियन बने।

महिला एकल फाइनल में यूपी बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह ने शीर्ष वरीय आगरा की दिव्यांशी गौतम को अपनी तेज सर्विस और बेहतर रणनीति के सहारे खासा परेशान करते हुए 21-5, 17-21, 21-19 से हराया। अमोलिका ने पहला गेम एकतरफा जीता, जबकि दूसरे गेम में दिव्यांशी ने वापसी की। निर्णायक गेम में अमोलिका ने तेज सर्विस और चतुराई भरी रणनीति से खिताबी जीत दर्ज की। इससे पूर्व सेमीफाइनल में अमोलिका ने वरीय खिलाड़ी लखनऊ की स्नेहा सिंह को 21-5, 21-3 से हराया था।

पुरुष एकल फाइनल में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने शीर्ष वरीय प्रयागराज के अंश विशाल गुप्ता को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 10-21, 21-18, 21-17 से हराया। पहला गेम हारने के बाद सिद्धार्थ ने रणनीति बदली और सटीक सर्विस व उम्दा शॉट के चयन से अगले दो गेम जीत लिए। सेमीफाइनल में उन्होंने दूसरी वरीय नोएडा के नीर नेहवाल को 21-19, 21-13 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित