नयी दिल्ली , नवंबर, 18 -- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य षड्यंत्रकारी और लॉरेंस बिश्नोई के अपराध गैंग के एक खास व्यक्ति अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पित करने की कार्रवाई पर अमल किया जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने राकांपा नेता के परिवार को मंगलवार को औपचारिक रूप से सूचित किया। इसमें पुष्टि की गई कि बिश्नोई को आज अमेरिकी क्षेत्र से प्रत्यर्पित कर दिया गया है। इस कदम से भारतीय प्रवर्तन एजेंसियों के लिए प्रत्यर्पण के लिए उसे हिरासत में लेने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई, फर्जी पासपोर्ट पर देश छोड़कर चला गया था। जाँचकर्ताओं के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में उसे अलास्का इलाके में गिरफ्तारी किया गया था। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने उसे 'मोस्ट-वांटेड' भगोड़ा घोषित कर रखा है। अनमोल बिश्नोई भारत में कम से कम 18 गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त है। उसके कथित अपराधों में मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचना (अक्टूबर 2024), अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की योजना बनाना (अप्रैल 2024) और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना (मई 2022) शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित