बेंगलुरु , नवंबर 07 -- कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य में बढ़ते गन्ना संकट के समाधान की जिम्मेदारी खुद लेने की बजाय केंद्र पर डाल दी है।
राज्य भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "जब मामला इतना गंभीर है, तो क्या एक जिला आयुक्त अकेले इससे निपट सकता है? क्या मुख्यमंत्री या चीनी मंत्री का यह कर्तव्य नहीं है कि वे हस्तक्षेप करें और समाधान निकालें? जिम्मेदारी किसी और पर डालने की बजाय राज्य सरकार को निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।"उन्होंने कांग्रेस सरकार पर किसानों की पूरी तरह उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गन्ना किसानों और मिल मालिकों के बीच बातचीत शुरू करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया और राज्य में विरोध-प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहने की बात कही।
उन्होंने कहा, "जगदीश शेट्टार ही थे जिन्होंने भाजपा के कार्यकाल के दौरान राज्य सलाहकार मूल्य (एसएपी) पेश किया और इस मुद्दे का समाधान किया। लेकिन सिद्दारमैया सरकार ने कोई पहल नहीं की है।"उन्होंने भाजपा द्वारा जान-बूझकर आंदोलन के राजनीतिकरण नहीं करने की भी बात की। उन्होंने कहा, "अगर हमें इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना होता, तो हम पहले दिन ही बेलगावी में विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो गए होते।" उन्होंने मुख्यमंत्री पर सुविधाजनक ढंग से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दोष मढ़ने का आरोप लगाया।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर किसानों के हितों की रक्षा करने की बजाय राजस्व लक्ष्य बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित