बेंगलुरु , अक्टूबर 12 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने ग्रामीण विकास पंचायत राज मंत्री तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे को पत्र लिखकर जन सुरक्षा, संवैधानिक मूल्यों और बच्चों व युवाओं के हितों से जुड़ी गंभीर चिंताओं का हवाला देते हुए सरकारी परिसरों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सभी गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।
श्री सिद्दारमैया ने अपने पत्र में "200 आना वाईएम सेवा संघ" की गतिविधियों पर चिंता जताते हुए कहा है कि यह संगठन सार्वजनिक स्थानों का इस्तेमाल बच्चों और युवाओं को भारतीय संविधान के सिद्धांतों के विपरीत संदेश देने के लिए कर रहा है। ऐसी गतिविधियां अक्सर पुलिस की अनुमति के बिना की जाती हैं और आक्रामक प्रकृति की होती हैं। वे बच्चों और युवाओं के मन पर नकारात्मक प्रभाव डालने का खतरनाक काम करती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित