बेंगलुरु , नवंबर 25 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के साथ चल रही नेतृत्व की खींचतान के बीच कांग्रेस पार्टी के भीतर 'भ्रम' की स्थिति को स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "उन्हें जाने दो। विधायकों को दिल्ली जाने की आज़ादी है। देखते हैं कि उनकी राय क्या है। अंततः फैसला हाईकमान ही करता है। वे जो कहना चाहते हैं कहने दें। आख़िरकार, इस भ्रम पर पूर्ण विराम लगाने के लिए हाईकमान को ही फैसला लेना होगा।"यह टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा गया था कि शिवकुमार के समर्थकों सहित कई कांग्रेस विधायक दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, वे असंतोष व्यक्त करने और मंत्री पदों या नेतृत्व परिवर्तन के लिए 'लॉबिंग' करने गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित