बेंगलुरु , अक्टूबर 13 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को खारिज करते हुए सवाल दागा कि क्या अपने मंत्रियों के साथ रात्रिभोज करना गुनाह है?श्री सिद्दारमैया ने संवादाताओं से कहा कि क्या हमें नहीं मिलना चाहिये? मैं समझ नहीं पा रहा हूं। भाजपा की बातों में आकर आपने हमारी रात्रिभोज की बैठक की मुलाकात को अपराध बना दिया। फिर आप पूछ क्यों रहे हैं? हम हमेशा मिलते रहते हैं।

यह रात्रिभोज मिलन ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार के कार्यकाल की आधी अवधि नवंबर में पूरी होने वाली है और मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलबाजियां तेज है। इसे 'नवंबर क्रांति' का भी नाम दिया जा रहा है।

पार्टी के सूत्रों ने संकेत दिया कि श्री सिद्दारमैया अपने नेतृत्व को मजबूत बनाने के लिये फेरबदल की संभावना तलाश रहे हैं, वे एक ऐसी चाल की तलाश में हैं जो उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को पीछे कर दे। श्री शिवकुमार को संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा है। हालांकि श्री शिवकुमार ने फेरबदल वाली अफवाह को खारिज किया और महज अफवाह बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित