मैसूर , नवंबर 11 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का विरोध किया है जिसमें कहा गया है कि 'भारत हमेशा से एक हिंदू राष्ट्र रहा है।'श्री सिद्दारमैया ने मीडिया से बातचीत में श्री भागवत के बयान का विरोध करते हुये कहा ,"भारत कभी भी हिंदू राष्ट्र नहीं होगा। हमारा देश विविध संस्कृतियों, भाषाओं और धर्मों वाला एक एक बहुलतावादी देश है। संघ और उसके सहयोगी संगठन वर्षों से ऐसे दावे करते आ रहे हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा।"कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दिल्ली विस्फोट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसका असर बिहार चुनावों पर पड़ सकता है और यह भाजपा के खिलाफ जा सकता है। उन्होंने कहा, "मैं विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। सुरक्षा चूक पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।"श्री सिद्दारमैया ने राजधानी दिल्ली के अपने आगामी दौरे के बारे में स्पष्ट किया कि कार्यक्रम संबंधी बाध्यताओं के कारण उनकी दिल्ली यात्रा मात्र एक दिन की रहेगी। उन्होंने कहा, "मैं श्री कपिल सिब्बल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 नवंबर को दिल्ली जाऊंगा। मैंने श्री राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। अगर मुझे समय मिलता है तो मैं कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा के लिए रुकूंगा,नहीं तो मैं उसी दिन वापस आ जाऊंगा।"मुख्यमंत्री ने मैसूर में कर्नाटक विकास कार्यक्रम (केडीपी) की 10 घंटे लंबी प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को त्वरित आधार पर निपटारा करने के निर्देश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित