बेंगलुरु , जनवरी 02 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बल्लारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जी जनार्दन रेड्डी के घर के बाहर हुई उस झड़प की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें कांग्रेस के एक युवा कार्यकर्ता की मौत हुई थी।
विपक्ष ने इस घटना को सत्तारूढ़ पार्टी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताया है और युवक की मौत की जांच उच्च न्यायालय से कराने की मांग की।
श्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं । उन्होंने कहा, ''वहां बंदूकधारी थे और हवा में गोलियां चलाई गईं, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर मौत हो गई।''यह घटना तब हुई जब कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों में श्री जनार्दन रेड्डी के घर के बाहर झड़प हो गई। वाल्मीकि की मूर्ति के बैनर लगाने पर जनार्दन रेड्डी के समर्थकों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। कहा-सुनी जल्द ही हाथापाई, पत्थरबाजी और गोलीबारी में तब्दील हो गई और पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित