सोल , नवंबर 01 -- यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ ने कहा है कि सितंबर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती से पहले लंबित मांगों के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय बाजार में उसकी बिक्री घट गयी। किआ ने यहां तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह बात कही है। कंपनी अपनी इकाई किआ इंडिया के माध्यम से भारत में कारोबार करती है।

उसने बताया कि तिमाही के दौरान उसका राजस्व 8.2 प्रतिशत बढ़कर 28.69 लाख करोड़ दक्षिण कोरियाई वोन (लगभग 1.78 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। कंपनी ने इस दौरान 7,85,137 वाहन बेचे जो किसी भी तिमाही का रिकॉर्ड है।

कंपनी ने बयान में कहा है, "भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में सितंबर के अंत में लागू की गयी कटौती से पहले लंबित मांगों के कारण बिक्री गिर गयी।"किआ ने बताया कि वह सायरॉस एसयूवी, पूरी तरह से नये सिरे से डिजाइन किये गये सेल्टॉस एसयूवी की लॉन्चिंग और डीलर नेटवर्क को मजबूत बनाकर बिक्री में वृद्धि जारी रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित