सोनीपत , अक्टूबर 03 -- हरियाणा के सोनीपत जिला खादय एवं आपूर्ति नियन्त्रक मनीषा मेहरा ने बताया की बीपीएल/एएवाई परिवारों को सितंबर माह मे दी जाने वाले आवश्यक वस्तुएं (गेहूॅ, चीनी व सरसों तेल) अब आठ अक्टूबर तक वितरित की जाएगी।

श्री मेहरा ने बताया कि सितंबर माह मे एईपीडीस, एससीएम पोर्टल व पोश मशीन का सॉफ्टवेयर अपडेट होने के कारण सितंबर माह में दी जाने वाली आवश्यक वस्तुओं का वितरण 15 सितंबर से शुरू हो सका। जिसके कारण राज्य में लाभार्थी वस्तुओं से वंचित रह गए। लाभार्थियों की सुविधा के लिए अब राशन वितरण की अवधि आठ अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित