नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कुल राजस्व संग्रह सितंबर 2025 में सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 1,89,017 करोड़ रुपये रहा।

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2024 में सकल जीएसटी राजस्व 1,73,240 करोड़ रुपये रहा था।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में अप्रैल से सितंबर तक कुल जीएसटी राजस्व संग्रह पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही की तुलना में 9.8 फीसदी बढ़कर 11,93,431 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर में कुल जीएसटी रिफंड 40.1 प्रतिशत बढ़कर 28,657 करोड़ रुपये हो गया। कुल संग्रह में से रिफंड को घटाने के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 1,60,360 करोड़ रुपये रहा जो पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

पहली छमाही में शुद्ध राजस्व संग्रह में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 10,38,476 करोड़ रुपये हो गया।

सितंबर के 1,89,017 करोड़ रुपये के कुल राजस्व संग्रह में 33,645 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी से और 41,836 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी से प्राप्त हुये। एकीकृत जीएसटी राजस्व संग्रह 1,01,883 करोड़ रुपये रहा जिसमें 49,853 करोड़ रुपये घरेलू राजस्व और 52,031 करोड़ रुपये आयात पर प्राप्त राजस्व है। इसके अलावा उपकर के रूप में कुल 11,652 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित