मुंबई , नवंबर 18 -- सिडबी के उद्यम पूंजीकोष सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड (एसवीसीएल) ने सोमवार को बताया कि उसके अंतरिक्ष वेंचर कैपिटल फंड (एवीसीएफ) के लिए 1,005 करोड़ रुपये की पूंजी की व्यवस्था हो गयी हे।
एसवीसीएल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 1600 करोड़ रुपये के कोष के लक्ष्य के साथ शुरू किये एक एवीसीएफ के लिए इन-स्पेसई से प्राप्त 1,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है। यह कोष 10 वर्ष की अवधि के साथ श्रेणी दो के वैकल्पिक निवेश कोष ( एआईएफ) के रूप में पंजीकृत है।
एवीसीएफ के माध्यम से देश में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र के उद्यमों के प्रारंभिक और विकास के चरणों में निवेश किया जाएगा । इनमें प्रक्षेपण प्रणालियाँ, उपग्रह और पेलोड, अंतरिक्ष सेवाएँ, भू-सेवाएँ, भू-अवलोकन, संचार और डाउनस्ट्रीम अनुप्रयोग पर काम करने वाले उद्यम शामिल होंगे। यह पहल, एसवीसीएल का 12वाँ उद्यम पूंजी कोष है और इसे देश में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आधारित अर्थव्यवस्था को 2033 तक 44 अरब डॉलर तक पहुंचाने के राष्ट्रीय लक्ष्य में मदद के लिए शुरू किया गया है।
इसमें एंकर निवेशक के रूप में इन-स्पेस के योगदान के लिए समझौते के बाद इस कोष के लिए 1000 करोड़ रुपये की पूंजी की व्यवस्था हो गयी है। अब ग्रीन-शू विकल्प के तहत संस्थागत और संप्रभु निवेशकों सहित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों से अतिरिक्त निवेश के मसझौते किये जाएंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसवीसीएल के उद्देश्य देश की प्रमुख प्राथमिकताओं और एमएसएमई को समर्थन देने के सिडबी के मिशन के साथ निकटता से जुड़े हैं। एसवीसीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ अरूप कुमार ने कहा, " एसवीसीएल 1999 में अपने प्रारंभ के समय सॉफ्टवेयर और आईटी उद्योग के लिए राष्ट्रीय उद्यम निधि इसका पहला वीसी फंड था। वर्षों से सवीसीएल द्वारा प्रबंधित फंडों ने विभिन्न श्रेणियों की कंपनियों का समर्थन किया है जिनमें बिलडेस्क और डेटा पैटर्न्स जैसी यूनिकॉर्न कंपनियां भी हैं।"उन्होंने विश्वस जताया है कि अंतरिक्ष वेंचर कैपिटल फंड न केवल भारत का सबसे बड़ा अंतरिक्ष तकनीक-केंद्रित उद्यम पूंजी कोष है बल्कि यह इस क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े फंडों में है। यह भारत की अंतरिक्ष क्षमता और वैश्विक बाजार में भारतीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी इकाइयों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित