सिडनी , अक्टूबर 28 -- सिडनी हवाई अड्डे पर 128 किलोग्राम कोकीन पाए जाने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ये गिरफ्तारियां एक स्ट्राइक फोर्स द्वारा की गईं जिसका गठन जुलाई में सिडनी के भीतरी-पश्चिमी उपनगरों में एक घर में हुयी गोलीबारी की जाँच के लिए किया गया था।

जांच के दौरान अधिकारियों को ऐसे सबूत मिले जिनसे पता चलता है कि गोलीबारी के लिए जिम्मेदार समूह एनएसडब्ल्यू अवैध ड्रग्स के आयात में भी शामिल था। समूह ने शनिवार को सिडनी हवाई अड्डे पर आयी एक खेप की पहचान की जिसमें 128 किलोग्राम कोकीन थी।

एनएसडब्ल्यू पुलिस और ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (एएफपी) के अधिकारियों ने इसके अलावा चार किलो कोकीन के साथ-साथ नकदी, चार किलो अज्ञात क्रिस्टल पदार्थ और 110 ग्राम मेथामफेटामाइन भी जब्त कर लिया है। इस मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी की गयी है।दोषी पाए जाने पर दोनों को अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि 128 किलो कोकीन की अनुमानित बाजार कीमत 6.3 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (4.13 करोड़ अमेरिकी डॉलर) है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित