सिडनी , जनवरी 08 -- ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के उत्तर में एक घर में छह घंटे तक चले घेराबंदी अभियान के बाद पुलिस ने एक आदमी को गोली मार दी है।
ऑस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) की पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार अपराह्न करीब 3:30 बजे, सिडनी के उत्तर में स्प्रिंगफील्ड में एक घर में अधिकारी तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी 49 साल के एक पुरुष ने खुद को पेचकस और दूसरी नुकीली चीज़ों से लैस कर लिया। मौके पर विशेष पुलिस को तैनात किया गया और घेराबंदी की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित