, Oct. 6 -- मॉस्को, 06 अक्टूबर (वार्ता/ स्पूतनिक) आस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम 17 लोग घायल हो गये। न्यूज़.कॉम.एयू की रिपोर्ट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

पुलिस के अनुसार, सिडनी के पश्चिमी हिस्से में लगभग 100 गोलियां चलने के बाद एक 60 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी अंधाधुंध थी और पुलिस की गाड़ियों सहित गुज़रते वाहनों को निशाना बनाकर की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित