हरिद्वार , दिसंबर 09 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने शांति व्यवस्था एवं रात्रि जांच के दौरान दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो सट्टेबाजों को दबोचकर उनके कब्जे से 2,785 रुपये नकद और सट्टा बुक एवं पेन बरामद किए।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिडकुल में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस को पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम तोसीन पुत्र शमशाद और दीपू यादव पुत्र घसीटे लाल बताया है। तोसनी निवासी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है जो हाल में हरिद्वार के नेहरू कॉलोनी में रहता है। जबकि दीपू यादव उत्तर प्रदेश के हरदोई के बालामऊ कचोना का रहने वाला है, वह हाल में शनिदेव मंदिर के पास, रोशनाबाद, थाना सिडकुल, हरिद्वार में रहता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित