हैदराबाद , दिसंबर 28 -- सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित राज सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
श्री सिन्हा को इस साल 30 जून को संगारेड्डी जिले में स्थिति सिगाची के विनिर्माण संयंत्र में हुए धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में 54 लोगों की मौत हुयी थी और 25 लोग घायल हुए थे।
पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि श्री सिन्हा (जिनका नाम इस घटना के सिलसिले में दर्ज मामले में आरोपी नंबर दो के तौर पर था,) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
वहीं कंपनी आज एक बयान में हितधारकों को बताया कि पुलिस ने कंपनी में हाल ही में हुई आग की घटना के सिलसिले में श्री सिन्हा और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है। प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के कुछ प्रावधानों के तहत दर्ज की गयी है।
कानूनी प्रक्रिया के अनुसार, सिन्हा को उचित अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कंपनी ने कहा कि वह चल रही कानूनी प्रक्रिया में पूरा सहयोग कर रही है। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रही है कि उसके कानूनी अधिकारों की रक्षा हो।
कंपनी ने कहा कि जैसे ही इस संबंध में कोई नयी जानकारी होगी, कानूनी सलाह के अनुसार साझा किया जाएगा, क्योंकि मामला अभी अदालत में है। कंपनी ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपना समर्थन दोहराया और घायलों और अन्य प्रभावित लोगों के प्रति चिंता व्यक्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित