जालंधर , दिसंबर 15 -- भारतीय क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपीआई) की पंजाब राज्य समिति सिख शहीदों की स्मृति में 22 दिसंबर को 'देश भगत यादगार जालंधर' के ग़दरी शहीद विष्णु गणेश पिंगले हॉल में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन कर रही है।
राज्य समिति के अध्यक्ष और सचिव रतन सिंह रंधावा और परगत सिंह जमराई ने सोमवार को यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि प्रख्यात बुद्धिजीवी और सम्मानित पत्रकार डॉ. लखविंदर सिंह जोहल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में प्रख्यात बुद्धिजीवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रोफेसर जगमोहन सिंह 'श्री गुरु तेग बहादुर, चारों साहिबजादों और सभी सिख शहीदों के अद्वितीय बलिदान की अतुलनीय भावना का समकालीन महत्व' विषय पर मुख्य भाषण देंगे। पार्टी के महासचिव कॉमरेड मंगत राम पासला भी श्रोताओं से संवाद करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित