रियाद , अक्टूबर 16 -- गत चैंपियन जैनिक सिनर और सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच आज सिक्स किंग्स स्लैम प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट 2025 के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे।

इटली के दिग्गज सिनर ने बुधवार को खेले गये क्वार्टरफाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस त्सित्सिपास को सीधे सेटों में हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे और विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर खिसक चुके त्सित्सिपास को सिनर ने पहला सेट 6-2 से जीता उसके बाद दूसरे सेट में भी सिनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करतके हुए त्सित्सिपास 6-3 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने आठ ऐस लगाए और तीनों ब्रेक पॉइंट बचाकर जर्मनी के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर जेवरेव को केवल 59 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच दोनों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया है। गुरुवार को सिनर का सामना जोकोविच से और फ्रिट्ज का मुकाबला अल्काराज से होगा। फाइनल शनिवार को खेला जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित