गंगटोक , नवंबर 29 -- सिक्किम में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के स्वामित्व वाले सिक्किम पर्यटन विकास निगम (एसटीडीसी) ने बागडोगरा-गंगटोक-बागडोगरा मार्ग पर एकतरफा यात्रा के लिए अपने हेलीकॉप्टर किराए में 1,400 रुपये तक की कटौती की है।

यह कटौती एक दिसंबर से प्रभावी होगी।

एसटीडीसी के 26 सीटों वाले चॉपर का एकतरफा किराया मौजूदा 4,500 रुपये से घटाकर 3,100 रुपये प्रति यात्री कर दिया गया है। एसटीडीसी के अध्यक्ष लुकेंद्र रासाईली ने संवाददाताओं को बताया कि नए किराए को प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार ने मंजूरी दे दी है। नयी दर के तहत एक यात्री को हाथ में ले जाने वाले सामान सहित सात किलोग्राम तक का सामान निःशुल्क ले जाने की अनुमति होगी।

श्री रासाईली ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के निर्देश के बाद किराए में कमी की गई। श्री तमांग ने जोर देकर कहा था कि रियायती हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ सबसे पहले सिक्किम के लोगों तक पहुंचना चाहिए। इसके अनुरूप, राज्य उपक्रम द्वारा चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए हवाई लिफ्ट का किराया भी घटाकर 77,500 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने यात्रियों को हेलीकॉप्टर टिकट ऑनलाइन बुक करने या एमजी मार्ग स्थित एसटीडीसी कार्यालयों या सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित