नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सिक्किम को प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर अद्भुत प्रदेश बताया है।
श्री चौहान ने यह बात केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के अंतर्गत सिक्किम के बर्मीओक स्थित बागवानी महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन और वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर कही।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बर्मिओक के बागवानी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन से हमारे छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिलेगी। शिवराज सिंह ने कहा कि सिक्किम अद्भुत प्रदेश है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सिक्किम की जलवायु अद्भुत है। सिक्किम की धरती पर एवोकाडो, कीवी, बड़ी इलायची, आर्किड सहित सब्जियों में अदरक, हल्दी, टमाटर और गोभियों की व्यापक संभावनाएं हैं।
श्री चौहान ने कहा कि मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, बांस, औषधीय पौधों की रोपण जैसी गैर-परंपरागत फसलों को बढ़ावा देने के कारण सिक्किम की बागवानी गतिविधियों में बहुत विविधता आई है। उन्होंने कहा कि सिक्किम एक जैविक राज्य है। सिक्किम के किसान केमिकल फर्टिलाइजर से दूर शुद्ध उत्पाद इसी राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की खेती तेजी से आगे बढ़ रही है। हमारे पर्वतीय राज्यों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
श्री चौहान ने कहा कि खेती को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री मोदी के 6 सूत्र हैं। इसमें उत्पादन बढ़ाना और उत्पादन की लागत घटाना, उत्पादन के ठीक दाम देना, नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई करना। इसके साथ ही कृषि का विविधीकरण।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित